अरुणाचल पर चीन ने अपना पुराना रुख फिर दोहरा दिया है. चीन ने ने अब कहा है कि अरुणाचल को विवादस्पद मानने की उसकी निति में कोई बदलाव नहीं आया है. कुछ दिन पहले ही चीन ने इस प्रदेश के दो खिलाड़ियों को नत्थी वीजा जारी किया था.
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र के विवादास्पद इलाके समेत चीन - भारत सीमा को लेकर चीन का रुख स्पष्ट और लम्बे समय से कायम है और भारतीय पक्ष इस बात को जानता है.
इस मुद्दे पर समाधान के लिए दोनों पक्ष अब तक 14 दौर की वार्ता कर चुकें हैं, लेकिन इसमें ज्यादा सफलता नहीं मिली है. ताज़ा मामले के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के दो खिलाड़ियों को चीन के फुजियान प्रान्त में वेटलिफ्टिंग ग्रां प्री में भाग लेने के लिए जाना था. चीन की ओर से उन्हें नत्थी वीजा जारी किया गया. इन दोनों को भारतीय आव्रजन अधिकारियों ने लौटा दिया था क्योकि भारत ऐसे वीजा को मान्यता नहीं देता.
चीन का मानना है कि अरुणाचल प्रदेश उसका अपना भाग है और इसलिए यहाँ के लोगों को वीजा की जरुरत ही नहीं हैं. चीन के सरकारी चाइना ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज विभाग के भारत मामलों के विशेषज्ञ रोग यिंग ने कहा कि मुझे लगता है कि चीन की निति में कोई बदलाव नहीं आया है, लेकिन उन्हें आने-जाने की सुविधा देना अच्छा है .
0 comments :
Post a Comment