कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के हेमंत करकरे पर दिए गए बयान में महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर.आर पाटिल से माफी की मांग को लेकर कांग्रेस और एनसीपी के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया है। एनसीपी ने दिग्विजय सिंह के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दो टूक शब्दों में पूछा है कि आखिर पाटिल किस बात के लिए माफी मांगे।
एनसीपी के महासचिव डी. पी. त्रिपाठी ने कहा है कि 'यह न्यायसंगत नहीं है। माफी किस बात के लिए मांगी जाए। यदि आर. आर. पाटिल ने कहा था कि उनके पास 26/11 हमलों में शहीद हुए हेमंत करकरे के दिग्विजय सिंह को फोन करने के संबंध में कोई रिकॉर्ड नहीं है, तो इसमें गलत क्या था।' उल्लेखनीय है कि दिग्विजय सिंह मंगलवार को कहा था कि 'यह साबित हो जाने के बाद कि मेरी करकरे से फोन पर बात हुई थी उन सभी लोगों को मुझसे माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने कहा था कि दिग्विजय झूठ बोल रहे हैं, देशद्रोही हैं।'
दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर. आर. पाटिल के उस बयान पर भी दुख प्रकट किया था, जिसमें पाटील ने दिग्विजय सिंह के दावे पर संदेह प्रकट किया था और कहा था कि कांग्रेस नेता और करकरे के बीच किसी भी तरह की बातचीत होने के सबूत उपलब्ध नहीं हैं।
0 comments :
Post a Comment