ब्रिटेन के एक्सटर में एक हिंदू मंदिर के निर्माण की योजना बनाई गयी है जो करोड़ों की लागत से तैयार होगा और पर्यावरण अनुकूल इस मंदिर को यूरोप में अपनी तरह का एक मात्र मंदिर बताया गया है.
मंदिर को 60 से 80 लाख पाउंड की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा जो चार एकड़ में फैला होगा. प्रस्तावित मंदिर को हिंदू टेंपल एंड कल्चरल कम्युनिटी सेंटर (सनातन हिंदू मंदिर) नाम से पुकारा जाएगा और यह एक पर्यावरण अनुकूल इमारत में दो से चार साल के भीतर बनकर तैयार होगा.
फिलहाल यहां सबसे नजदीक मंदिर ब्रिस्टल में है जो करीब 120 किलोमीटर दूर है. एक्सटर में अनेक ईसाई चचरें के अलावा एक मस्जिद और एक यहूदी प्रार्थनागृह है.प्रस्तावित मंदिर में अनेक देवी.देवताओं की मूर्तियां होंगी और यहां पूजा कार्य के अलावा अनेक सांस्कृतिक, सामुदायिक और शैक्षणिक आयोजन होंगे.
0 comments :
Post a Comment