भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान से उसकी जमीन पर मौजूद आतंकी ढांचे को नष्ट करने के वादे को पूरा करने की अपील करते हुए कहा कि भारत शांति वार्ता के लिए काफी आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन इसके लिए आतंकवाद की अनदेखी नहीं की जा सकती है।
पूर्वी यूरोप से आए पत्रकारों से विदेश मंत्र एस. एम. कृष्णा ने कहा कि भारत की उम्मीद है पाकिस्तान आतंकवाद को लेकर उसकी चिंताएं दूर करेगा और आतंकवादियों से सख्ती से निपटेगा।
कृष्णा ने अपने कार्यालय में लगभग एक घंटे तक चली वार्ता में कहा कि यदि पाकिस्तान भारत की चिंता को दूर करे, तो भारत आधी से अधिक दूरी तय करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम पड़ोसी के रूप में स्थिर, समृद्ध और मित्र पाकिस्तान चाहते है, लेकिन आतंकवाद की अनदेखी नहीं की जा सकती है।
0 comments :
Post a Comment