भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां कहा कि जब विश्व में मूल्य स्थिर चल रहे हैं और अनेक हिस्सों में तो खाद्यान्न की कीमतें तो वास्तव में गिर रही है, तब संप्रग सरकार की ठोस नीति के अभाव के चलते भारत भयंकर मंहगाई के दौर से गुजर रहा है.
उन्होंने कहा कि एक महीने में कीमतों में वृद्धि का दोहरा डोज पूरी तरह अनुचित है और यह और कुछ नहीं बल्कि सरकार द्वारा आम आदमी की लूट है.
संप्रग सरकार पर निशना साधते हुए जावड़ेकर ने कहा कि लोग जब सामान्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि से बढी महंगाई से जूझ रहे हैं तब सरकार को इसका निदान करना चाहिए था लेकिन उसने ऐसा करने की बजाय पेट्रोल के दाम दो बार बढा दिये.
उन्होंने कहा कि नियंत्रण मुक्त होने के नाम पर वास्तव में तेल कंपनियों का समूह सरकार के संरक्षण में कीमतों में बढोत्तरी कर रहा है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि मंहगाई से निपटने के मामले में उसमें दृष्टि और इच्छाशक्ति का अभाव है.
उन्होंने कहा कि भाजपा पेट्रोल की कीमतों में बढोत्तरी को वापस लेने की मांग करती है. हम चाहते हैं कि सरकार इन मुद्दों से निपटने के लिए विशेष कार्य योजना लेकर आये.
पर्यावरण मंत्रालय द्वारा मुंबई की आदर्श हाउसिंग सोसाइटी की 31 मंजिला इमारत को गिराने की अनुशंसा किये जाने के बारे में भाजपा नेता ने कहा कि यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि सरकार इन सिफारिशों पर क्या कार्रवाई करती है. हम यह भी जानना चाहते हैं कि इस घोटाले में सीबीआई जांच का क्या परिणाम निकला.
0 comments :
Post a Comment