पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली को नीतीश का बिहार बेहद भाया। उन्होंने राज्य का विकास करने और वहां की कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की।
बिहार की राजधानी पटना में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के सिलसिले में आए गुलाम अली ने रविवार को नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की। आधे घंटे की मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री निवास से बाहर निकलते समय गुलाम अली ने पत्रकारों से कहा, बिहार में बदलाव आ रहा है। यह सब नीतीश कुमार के सक्षम नेतृत्व की बदौलत संभव हुआ है।
राज्य की दशा-दिशा में बदलाव यहां हो रहे विकास कार्यो को देखकर ही लग रहा है। पाकिस्तानी गायक के अनुसार, 2005 में जब से नीतीश कुमार ने बिहार की कमान संभाली है, तब से यहां बदलाव की बयार बहनी शुरू हो गई है।
गुलाम अली ने संगीत खासकर गजल में रुचि रखने के लिए बिहार के लोगों की सराहना की।
0 comments :
Post a Comment