भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि श्रीनगर के लालचौक पर राष्ट्र ध्वज फहराने से रोकने के केंद्र तथा राज्य सरकार के दमनात्मक कदम के खिलाफ पार्टी अदालत और संसद में प्रभावी ढंग से आवाज उठायेगी।
राष्ट्रीय एकता यात्रा की समाप्ति पर ‘भाषा’ से विशेष बातचीत में अनुराग ने अपने कार्यक्रम को सफल बताने का दावा करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिये लाल चौक पर गए और राष्ट्रगान गाया। इस दौरान 26 कार्यकर्ताओं को लाल चौक पर गिरफ्तार किया गया। यह तथ्य सामने इसलिए नहीं आया क्योंकि मीडिया को वहां जाने की इजाजत नहीं थी।
यह पूछे जाने पर कि राजनीतिक विरोधी समेत भाजपा गठबंधन के घटक दल तक राष्ट्रीय एकता यात्रा के औचित्य पर प्रश्न खड़ा कर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘ राजनीतिक और गठबंधन धर्म का अपना महत्व है लेकिन राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है। हमने राष्ट्र धर्म का पालन किया है और हमें नहीं लगता कि यात्रा का समय गलत था।’’
पिछले कुछ समय में जम्मू कश्मीर में उत्पन्न विषम परिस्थितियों और शांति स्थापना के प्रयासों के मद्देनजर इन प्रयासों के मार्ग में बाधक नहीं बनने के प्रधानमंत्री समेत कई लोगों के आग्रह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ वास्तव में प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर के संदर्भ में कोई सार्थक पहल नहीं की और इस राज्य के बारे में उनकी कोई स्पष्ट नीति भी नहीं है।
प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण विषयों पर चुप रहते हैं और उनकी छवि एक ‘अर्थशास्त्री’ से ‘व्यर्थशास्त्री’ प्रधानमंत्री के रूप में बदल रही है।’’ उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के अलगाववादी दिल्ली में आकर राष्ट्र विरोधी बयान देते हैं, राज्य में पाकिस्तान का झंडा फहराने की खबरें मिलती है, पड़ोसी देश के पैसे से सेना के जवानों पर पत्थर फेंकने की घटना सामने आती है लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठाती है, उल्टे हमें तिरंगा फहराने पर जेल में डाल दिया जाता है।
0 comments :
Post a Comment