कर्नाटक में वर्ष 2008 में हुए श्रृंखलाबद्ध हमलों के मामले की जांच कर रहे न्यायमूर्ति सोमशेखर आयोग ने सत्तारूढ़ भाजपा और संघ परिवार से जुड़े संगठनों को ‘क्लीन चिट’ दे दी है.
एक सदस्यीय आयोग ने सरकार को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘ईसाई याचिकाकर्ताओं की इस आशंका का कोई आधार नहीं है कि राजनीतिज्ञ, भाजपा, संघ परिवार और राज्य सरकार हमले में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल हैं.
’मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को सौंपी रिपोर्ट के अनुसार, हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के साथ भड़काने वाले साहित्य का वितरण और धर्मांतरण का मुद्दा हमले के मुख्य कारण थे.सितंबर 2008 में मंगलोर, उडुपी, चिकमंगलूर, कोलार, चिकबल्लारपुर, बेल्लारी और दावणगेरे जिलों में गिरजाघरों पर हमले किए गए थे.
आयोग ने पूजा स्थलों में ताला लगाने और श्रद्धालुओं को प्रार्थना करने से रोकने की प्रशासन की कार्रवाई को ‘प्रशासनिक प्रक्रिया तथा संवैधानिक प्रशासन के इतिहास में अप्रत्याशित’ करार दिया है.जब रिपोर्ट सौंपी गई तब गृह मंत्री आर अशोक और विधि मंत्री एस सुरेश कुमार भी मौजूद थे.
0 comments :
Post a Comment