कांग्रेस ने आज संप्रदायवाद को बढावा देने के लिए भाजपा आरएसएस की विचारधारा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन दोनों को अपनी खुद की राजनीतिक भलाई के लिए आत्मावलोकन करना चाहिए ।
पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि उन्हें गंभीरता से आत्मावलोकन करना चाहिए और यह देखना और प्रयास करना चाहिए कि ऐसी विचारधारा पर रोक लगाने की जरूरत है जो ऐसे संप्रदायवाद को जन्म देती है ।
तिवारी ने कहा कि अगर भाजपा और संघ स्व-आत्मावलोकन करने में विफल रहती है तो उन्हें किसी और को नहीं बल्कि खुद को जिम्मेदार ठहराना होगा ।
उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार को कोसने या मुद्दों से ध्यान हटाने की बजाय भाजपा ओर संघ को यह विचार करना चाहिए कि अखिर उन संगठनों और व्यक्तियों को समर्थन संरक्षण और सहानुभूति क्यों मिल रही है जो कथित रूप से आतंकी कार्रवाईयों में शामिल हैं ।
bhai khud to apna atmaavalokan kar lo ki bhartiya ho ya sonia gandhi ke chatukar.
ReplyDelete