भाजपा और संघ पर हमला कर अल्पसंख्यक हितों की पैरवी में आगे दिखने वाले कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह लोजपा के घेरे में आ गए हैं। लोजपा महासचिव अब्दुल खालिक ने सीधा आरोप लगाया है कि दिग्विजय सिंह सरीखे नेता बहका रहे हैं अन्यथा सिर्फ बयानबाजी न करते, बेगुनाह मुसलमानों को इंसाफ भी दिलाते।
शनिवार को जारी बयान में अब्दुल खालिक ने कांग्रेस की नीति और दिग्विजय पर आशंका जताते हुए कहा कि आरएसएस और सिमी को लेकर दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। जिन आरोपों की बुनियाद पर सिमी पर प्रतिबंध लगाया गया है, आरएसएस उससे भी ज्यादा जघन्य अपराधों में लिप्त है।
प्रज्ञा ठाकुर, असीमानंद, कर्नल पुरोहित जैसे मामलों में सब कुछ खुलकर सामने आने लगा है। पर दिग्विजय जैसे नेता सिर्फ बयानबाजी कर हित साधने की कोशिशों में जुटे हैं। वरना ऐसा नहीं होता कि सरकार चाहे और कार्रवाई न हो। अब तक आरएसएस पर भी प्रतिबंध लग चुका होता और बेगुनाह मुसलमान आजाद हो चुके होते।खालिक ने बटला हाउस पर दिग्विजय की टिप्पणी पर भी सवाल उठाया।
दिग्विजय ने कहा था कि जिन्हें अभियुक्त बनाया गया है वह मदरसों में नहीं पढ़ते थे। खालिक ने पूछा कि क्या दिग्विजय यह कहना चाहते हैं कि मदरसों में पढ़ने वाले छात्र आतंकवादी होते हैं। शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में दिग्विजय ने उक्त बात कही थी। उस समारोह में लोजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद रामविलास पासवान ने भी एक वक्ता थे।
0 comments :
Post a Comment