चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी को बीजिंग आने का निमंत्रण दिया है ताकि दोनों दलों के बीच संबंधों को मजबूत बनाया जा सके।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के सूत्रों ने बताया कि गडकरी की ओर से निमंत्रण स्वीकार कर लिया गया है। सीपीसी की केंद्रीय समिति के अंतरराष्ट्रीय विभाग की ओर से गडकरी को को यह निमंत्रण भेजा गया था।
सीपीसी ने गडकरी को भेजे पत्र में कहा है, ‘‘भाजपा के अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी का पहला प्रतिनिधिमंडल चीन का दौरा करेगा। आपके इस दौरे से सीपीसी और भाजपा के परस्पर संबंधों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’ सीपीसी की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ हैं।
सूत्रों का कहना है कि गडकरी ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वह इस महीने के आखिर तक चीन पहुंच सकते हैं।
0 comments :
Post a Comment