हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में करमापा के आवास परिसर में छापेमारी के बाद अखिल भारतीय आतंकवाद निरोधक मोर्चे ने आज कहा कि ‘खद्दर’ और ‘चोला’ से देश को अधिक खतरा है । इसके साथ ही उन्होंने धार्मिक गुरूओं और गैर सरकारी संगठनों को विदेशों से मिलने वाले धन की जांच कराने की मांग की ।
मोर्चा के प्रमुख मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने आज भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘देश को खद्दर और चोला..दोनों से खतरा है । सरकार को इस बारे में गंभीरतापूर्वक सोचना होगा। हमारे देश में कई ऐसे लोग हैं जो खद्दर पहन कर और चोला ओढ़ कर सरकारी तंत्र को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं ।’’
करमापा का नाम लिये बिना बिट्टा ने कहा, ‘‘धार्मिक चोला ओढ़ कर देश में काम कर रहे लोगों के धन बल की जांच की जानी चाहिए । जो संत हैं उन्हें धन की क्या जरूरत है । इन लोगों के आय का स्रोत क्या है इसकी भी जांच सरकार को कराने की जरूरत है ।’’
0 comments :
Post a Comment