भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जाने माने फिल्म एवं रंगमंच कलाकार ए के हंगल के इलाज के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता भेजी है और महाराष्ट्र सरकार से पूरे इलाज का खर्च उठाने की मांग की है.
नकवी ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पूरे जीवन अपनी कला से लोगों के दिलों पर राज करने वाला कलाकार जीवन के कमजोर लम्हों में आर्थिक तंगी के चलते अपना इलाज भी नहीं करा पा रहा है.
भाजपा उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि कलाकारों फोटोग्राफरों और तकनीशियनों के लिए ऐसे कठिन समय में सहायता के उद्देश्य से एक केंद्रीय कोष गठित किया जाना चाहिए.
0 comments :
Post a Comment