सु्प्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस के.जी. बालाकृष्णन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में उनके खिलाफ जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई। याचिकाकर्ता ने उनके खिलाफ न्यायायिक जांच और नैशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है।
इस बीच के.जी. बालाकृष्णन के दामाद पी. वी. श्रीनिजिन ने युवक कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। गौरतलब है कि पी. वी. श्रीनिजिन राज्य युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था।
गौरतलब है कि पूर्व चीफ जस्टिस के दूसरे दामाद एम.जे. बेनी भी आय से ज्यादा संपत्ति बनाने के आरोपों के घेरे में आ गए हैं। स्थानीय मीडिया के कुछ हिस्सों में आईं खबरों के मुताबिक, बेनी ने भी दो साल के भीतर बेशकीमती जमीनें खरीदीं।
रेवेन्यू रेकॉर्ड्स के मुताबिक बेनी ने पांच सौदों में एर्नाकुलम में जमीन खरीदी। 2008-10 के दौरान लगभग एक एकड़ जमीन 81.50 लाख रुपए में खरीदी गई। अधिकारियों के मुताबिक 2008-09 में बेनी की आय 6 लाख रुपए से ज्यादा नहीं थी
0 comments :
Post a Comment