26 जनवरी को कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के मामले में बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा है कि देश के किसी भी हिस्से में तिरंगा फहराने का उन्हें अधिकार है। उन्होंने कहा है कि अब्दुल्ला सरकार उन्हें इससे रोक रही है।
युवा मोर्चा के अध्यक्ष और सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्हें देश के किसी भी हिस्से में तिरंगा फहराने का अधिकार है। उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अलगाववादियों की भाषा बोल रहे हैं।
इस मामले में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया। चिदंबरम से मुलाकात के बाद उमर ने बताया कि उन्होंने बीजेपी की घोषणा और राज्य सरकार की चिंता की जानकारी चिदंबरम को दे दी। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने अपने स्तर पर भी स्थिति की समीक्षा की है।
राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में पूछे जाने पर उमर ने कहा कि 26 जनवरी से पहले तय करेंगे कि हालात से निपटने के लिए क्या कदम उठाने हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गृह मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में रहेगी। गृह मंत्रालय और राज्य सरकार दोनों मिलकर तय करेंगे कि क्या कार्रवाई करनी है।
0 comments :
Post a Comment