मालेगांव विस्फोट में फंसाई गईं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के भाई ने जांच एजेंसियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि अनंत ब्रह्मचारी जहर खाने के बाद दक्षिण दिल्ली के जंगपुरा इलाके में अचेत अवस्था मिले।
बताया जा रहा है कि अनंत को एनआईए ने पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था। उसी के बाद उन्होंने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। ब्रह्मचारी अनंत के परिजन ने बताया कि एनआईए ने ब्रह्मचारी अनंत को पूछताछ के लिए बुलाया था और उन्हें प्रताड़ित किया। अनंत ने आत्महत्या का प्रयास इसी प्रताड़ना के बाद किया।
पुलिस ने कहा कि उन्हें एम्स पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूत्रों ने कहा कि उसके पास से एक नोट मिला है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि बहन साध्वी प्रज्ञा सिंह पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों की जांच कर एजेंसियों की पूछताछ से वह डिप्रेशन में आ गए थे।
YEH SAB PAPI,VIDESHI NEWS CHANNELO KI DUSHT-TA KA PARIONAM HAI.!!! SARE CDESH KO IN GINTI KE 10-12 PAPI NEWS CHANEL WALO NE PRESHAN KAR RAKHA HAI
ReplyDeleteYEH SAB PAPI,DUSHT VIDESHI NEWS CHANNELO KI DUSHT-TA KA PARINAM HAI...!!! SARE DESH KO IN GINTI KE 10-12 NEWS CHANEL WALO NE HAIRAN AUR PRESHAN KAR RAKHA HAI.....!!!!!!!!!!!!!!!
ReplyDeleteyeh sab papi,videshi news channelo ki dusht-ta ka parinam hai...!!!! sare desh ko in gintimke 10-12 news chanel walo ne hairan,preshan kar rakha hai.....!!!!!!!!!!!!!!
ReplyDeletekayar hindu bhi to aawaj buland karke desh drohiyo ke kilaf yek nahi ho rahe hai
ReplyDelete