...हमें कहा जा रहा है 'देखते हैं कौन झंडा फहराता है और किसका झंडा फहराता हैं..अरे हमारी माओं ने कायर जने हैं क्या? ...
.... हम जम्मू पहुंच चुके हैं... ऐसा लगता है कि टर्मिनल के गेट बंद कर दिए गए हैं... किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने हम पर crpc की धारा 144 लगाई है...वे चाहते हैं कि हम वापस चले जाएं...
अब हम बाहर आ गए हैं...हम धरने पर बैठ गए हैं...वह हमसे प्लेन में बैठकर वापस जाने को कह रहे हैं..हमने मना कर दिया है..
उन्हें हमें गिरफ्तार करने की पावर है...वे हमें वापस कैसे भेज सकते हैं...हम लाल चौक पर झंडा फहराना चाहते हैं...सरकार हमें अपने रिस्क पर वहां जाने दे।
(बीजेपी लीडर सुषमा स्वराज ने से ट्वीट जम्मू एयरपोर्ट से किए। तिरंगा यात्रा पर निगले बीजेपी नेताओं को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया था।)
.
ReplyDeleteयदि देशवासी 'श्री' नगर के लाल चौक पर तिरंगा नहीं फहरा सकते
तो
कैसा गणतंत्र?
फिर
दिल्ली में 26 जनवरी की
परेड वाला सरकारी पाखंड भी किसलिए?
यह भी देखिये-
http://mangalkavita.blogspot.com/2011/01/blog-post_19.html
किसी भी परिस्थिति में हमें भारत के स्वाभिमान की रक्षा करनी है, यदि यह एकता यात्रा लाल चौक नहीं पहुंची तो भा.ज.पा. का नहीं, भारत का अपमान होगा। वन्देमातरम् !
ReplyDeleteकिसी भी परिस्थिति में हमें भारत के स्वाभिमान की रक्षा करनी है, यदि यह एकता यात्रा लाल चौक नहीं पहुंची तो भा.ज.पा. का नहीं, भारत का अपमान होगा। वन्देमातरम् !
ReplyDelete