अजमेर शरीफ़ में तीन साल पहले हुए धमाकों की घटना को लेकर विवाद में फंसे आरएसएस के पदाधिकारी इन्द्रेश कुमार की सलामती के लिए की गई दुआ को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है. दरगाह के ख़ादिमों ने इस क़दम की निंदा की है.
मगर इस दुआ के आयोजक छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक डॉ सलीम राज कहते है इन्द्रेश बेगुनाह हैं. डॉ राज का दावा है कि इस दुआ में उनके साथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सदस्य भी थे.इस मंच के संयोजक मोहम्मद अफ़जाल कहते हैं कि उन्होंने और डॉ सलीम के साथ एक समूह ने दरगाह में दुआ की और इन्द्रेश की सलामती के लिए चादर चढ़ाई.
डॉक्टर सलीम कहते हैं, ''इन्द्रेश पर लगाए इल्जाम बेबुनियाद है, वो सच्चे देशभक्त हैं और हिन्दू मुसलमानों को क़रीब लाने के लिए काम कर रहे थे. इसीलिए उन्हें झूठा फंसाया गया है.''उधर दरगाह में ख़ादिमों की संस्था अंजुमन के सचिव महमूद हसन कहते हैं कि उन्हें ऐसी किसी ज़ियारत और दुआ की जानकारी नहीं है. मगर ख़ादिमों में इसकी तीखी प्रतिक्रिया हुई है.
आपका कदम सराहनीय है।
ReplyDelete''इन्द्रेश पर लगाए इल्जाम बेबुनियाद है, वो सच्चे देशभक्त हैं और इसीलिए उन्हें झूठा फंसाया गया है.
ReplyDeleteकांग्रेश नंगी होकर रहेगी और अपनी अंतिम शास गिन रही है.
ReplyDeleteदेशद्रोही है वह जो संघ के बारे में बुरा कहता है।
ReplyDelete