हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित भीमसेन जोशी की हालत गम्भीर है. वह पुणे के एक अस्पताल में भर्ती हैं. पंडित भीमसेन जोशी भारत रत्न से सम्मानित हैं.
जोशी के चिकित्सक अतुल जोशी ने बताया, उन्हें कृत्रिम जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है और उनका बार-बार डायलिसिस करना पड़ रहा है. उनकी हालत गम्भीर है लेकिन पिछले 12 घंटे में उनकी हालत और नहीं बिगड़ी है.
जोशी आगामी आठ फरवरी को 88 वर्ष के हो जाएंगे. उन्हें 31 दिसम्बर को वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों और कमजोरी के कारण सहयाद्री अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
जोशी को अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है. उनका श्वसन, गुर्दे और आंत की बीमारियों का इलाज चल रहा है.
उनकी बेटी शुभदा मुलगुंड ने मीडिया को बताया कि उनके पिता का स्वास्थ्य चिंताजनक बना हुआ है और इलाज का उन पर कोई असर नहीं हो रहा है. जोशी को 2008 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
0 comments :
Post a Comment