माधव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘संघ के साथ आतंकवादी गतिविधियों को जोड़ना और इन मामलों की जो भी जांच की जा रही है. वह संगठन को बदनाम करने की साजिश के सिवा कुछ नहीं है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि संघ की प्रतिबंधित संगठन सिमी से तुलना करने वाले कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी संगठन को बदनाम करने वाले उत्प्रेरक की तरह काम कर रहे हैं.
माधव ने आरोप लगाया, ‘इस बात की जांच होनी चाहिये कि आखिर राहुल के बयान के मुताबिक मामले की जांच आगे क्यों बढ़ रही है. ऐसा लग रहा है कि प्रकरण की पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी है.’ उन्होंने कहा कि संगठन को बदनाम करने की साजिश के प्रति जनता को आगाह करने के लिये संघ कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे. इसके अलावा आगामी छह फरवरी से जनजागरण अभियान भी शुरू किया जाएगा.
संघ के नेता ने कहा कि जांच एजेंसियों ने शुरुआती तफ्तीश के बाद कहा था कि कर्नल पुरोहित और दयानंद पाण्डेय संघ के नेताओं की हत्या की साजिश रच रहे थे. बाद में उन्हीं दोनों को संघ से जुड़ा हुआ बता दिया गया.
उन्होंने कहा, ‘एक ही समय पर ये दोनों बातें कैसे हो सकती हैं. लिहाजा, इसकी जांच की जानी चाहिये.’
0 comments :
Post a Comment