तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करूणानिधि ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर लिये जाने भर से ही उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता है तथा निचली जाति के लिये आधार तैयार करने को लेकर राजा और द्रमुक को निशाना बनाया जा रहा है.
द्रमुक प्रमुख एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करूणानिधि की अध्यक्षता में यहां हुई एक बैठक के दौरान पार्टी ने एक प्रस्ताव में कहा कि राजा को गिरफ्तार कर लेने भर से ही उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता.करूणानिधि ने कहा कि कैग ने स्पेक्ट्रम मुद्दे पर राजग के शासन काल के दौरान भी इसी तरह की रिपोर्ट दी, लेकिन इसपर तो किसी ने आवाज नहीं उठाई. उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन की सुविधा गरीबों तक पहुंचाने के चलते आज राजा जेल में हैं.
करूणानिधि ने राजा की तुलना सम्राट महाबलि से करते हुए यहां एक जनसभा में कहा कि हिंदू पौराणिक कथा के मुताबिक महाबलि ने लोगों के लिये जो अच्छे कर्म किये थे तथा अगड़ी जाति के लोगों को लेकर उन्हें सजा भुगतनी पड़ी थी.करूणानिधि ने राजा की गिरफ्तारी के बाद अपनी पहली टिप्पणी में कहा कि इसी तरह से ‘दलित’ राजा ने गरीबों को सस्ती कीमत पर मोबाइल फोन की सेवाएं उपलब्ध कराई.
वह अब इसकी सजा भुगत रहे हैं.उन्होंने संभवत: आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक रैली में कहा कि विपक्षी पार्टियों ने राजा और द्रमुक को निशाना बनाया क्योंकि उन्होंने निचली जातियों के लिये आधार बनाया. राजा की गिरफ्तारी के विरोध में दूसरे दिन भी उनके गृहनगर पेरम्बलूर में आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा.उनकी गिरफ्तारी के विरोध में कुछ राजनीतिक दल यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि यहां की सभी दुकाने बंद रहीं. प्रदर्शनकारियों ने बसों पर पथराव किया, जिससे राज्य परिवहन निगम की चार बसों के शीशे टूट गये.
0 comments :
Post a Comment