लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने केरल में एक लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना पर दुख जताया है तथा ऐसे मामलों को दुर्लभतम अपराध की श्रेणी में लाने तथा अपराधियों को मौत की सजा दिए जाने की माग की है।
वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा कि केरल में एक लड़की को ट्रेन से बाहर ढकेलने तथा उसके साथ दुष्कर्म के बाद रेल पटरी पर फेंक देने की घटना चौंकाने वाली है। सुषमा ने कहा कि दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।
इस संबंध में मेरा मानना है कि कानून में सशोधन किया जाना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया कि सुप्रीम कोर्ट केवल उन्हीं मामलों में मौत की सजा देता है जो दुर्लभतम होते हैं। इसलिए कानून को दुष्कर्म और हत्या, अपहरण और हत्या की घटना को दुर्लभतम घोषित करना चाहिए और मौत की सजा को अनिवार्य बनाया जाए। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि दुष्कर्म और हत्या, अपहरण और हत्या के दोषियों को सिर्फ मौत की सजा दी जाए।
केरल का मामला मौत की सजा दिए जाने योग्य है। उन्होंने कहा कि दिल्ली अपराध की राजधानी है लेकिन यह देश के सबसे ज्यादा शिक्षित राज्य केरल में हुआ।
0 comments :
Post a Comment