विदेशी मुद्रा तस्करी के आरोप में पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान की भारत में हुई गिरफ्तारी और इसके बाद रिहाई को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं तो राहत की गिरफ्तारी का पाकिस्तान में काफी विरोध हुआ।
पीएमओ, विदेश मंत्रालय और पाकिस्तानी उच्चयोग के बीच पर्दे के पीछे चले कूटनीतिक घटनाक्रम के बाद सोमवार देर शाम गायक राहत फतेह अली खान रिहा कर दिए गए। लेकिन उनका पासपोर्ट जमा करा लिया गया है। दो दिन बाद 17 फरवरी को उन्हें फिर बुलाया गया है।
इस बीच हवाला एजेंट व इवेंट कंपनी की जांच भी पूरी हो जाएगी। जांच में यदि पाया गया कि रकम कार्यक्रम के एवज में मिली थी तो जुर्माना लगाकर उन्हें जाने दिया जाएगा। राहत अली और उनके ट्रूप के सदस्यों को एक लाख 24 हजार डॉलर की अघोषित रकम ले जाते हुए रविवार शाम को राजस्व गुप्तचर निदेशालय (डीआरआई) ने यहां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया था। लेकिन ऐसा लगता है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते और न बिगड़ें, इसे देखते हुए पाकिस्तानी गायक को रिहा कर दिया गया।
पाकिस्तान में सड़कों पर उतरे लोग
पाकिस्तानी गायक राहत अली को भारत में हिरासत में लिए जाने के खिलाफ पाकिस्तान में लोग सड़कों पर उतर आए। मशहूर पाक अभिनेत्री वीना मलिक, रेशमा और मीरा ने राहत अली का बचाव करते हुए उनके समर्थन में बयान दिया है। वीना ने राहत की गिरफ्तारी पर कहा, ‘मुझे यकीन है कि ऐसा गलतफहमी के चलते हुआ है। राहत भारत और पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय हैं और वह जानबूझकर कुछ ऐसा नहीं करेंगे जिससे परेशानी हो।’
भारतीय अभिनेत्री पूजा बेदी ने कहा, ‘राहत ने अभी तक कोई गैरकानूनी काम नहीं किया है। मुझे यकीन है कि वह इस मामले से खुद ही निपट लेंगे।’ राहत अली के पास से विदेशी मुद्रा मिलने के सिलसिले में सोमवार को डीआरआई ने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के दफ्तर से 51 लाख रुपए व कागजात जब्त किए। डीआरआई टीम ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी आइलाइन टेलीफिल्म एंड इवेंट के ठिकानों पर जांच पड़ताल की। इसी कंपनी ने अजमेर में उनका कार्यक्रम आयोजित किया था। यह कंपनी बॉलीवुड गायक आदेश श्रीवास्तव के बड़े भाई चित्रेश श्रीवास्तव की है।
फेमा का उल्लंघन
सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम्स बोर्ड के चेयरमैन एस दत्त मजूमदार ने कहा कि यह मामला फारेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के उल्लंघन का है। डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि उनके ग्रुप में 16 सदस्य थे। राहत अली के बैग से 24 हजार डालर व दो अन्य सदस्यों के पास से 50-50 हजार डॉलर बरामद हुए हैं।
क्या हैं नियम
नियमों के मुताबिक विदेशी मूल का कोई नागरिक 5000 अमेरिकी डॉलर से अधिक की राशि नगद और 5000 डॉलर किसी अन्य माध्यम के तौर पर नहीं रख सकता है। यदि उस व्यक्ति के बाद इससे अधिक की राशि है तो इसकी सूचना कस्टम डिपार्टमेंट को देना जरूरी है। इसके अलावा किसी विदेशी व्यक्ति से हिरासत और पूछताछ के दौरान उस देश के भारत में पदस्थ अधिकारियों को मिलने की अनुमति नहीं दी जाती।
राहत अली को कार्यक्रम पेश करने के लिए चेक के जरिये दी गई राशि के अलावा नगद राशि भी दी गई। डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक नगद भुगतान की राशि के स्रोत का पता लगाया जा रहा है। राहत अली खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में भी सरगर्मी बढ़ गई थी।
पाकिस्तान के सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक ने इस मुद्दे पर भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त शाहिद मलिक से बात की और उनसे पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने मलिक को पूरे मामले पर नजर रखने और खान की पूरी मदद करने के लिए कहा। पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर ने इस्लामाबाद में भारत के उच्चायुक्त शरद सबरवाल से रविवार करीब आधी रात को फोन पर बात की और निवेदन किया कि वे सुनिश्चित करें कि पाकिस्तानी गायक के साथ पूछताछ के दौरान कोई गलत व्यवहार न हो।
0 comments :
Post a Comment