योग गुरु बाबा रामदेव ने सरकार से भ्रष्टाचार रोकने और ब्लैक मनी वापस लाने के लिए कदम उठाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया वह इसको लेकर जनता के बीच जाएंगे।
पंतजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से आयोजित रैली में बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री से मैंने समय मांगा था लेकिन उन्होंने दिया नहीं। प्रधानमंत्री ने अगर समय नहीं दिया तो उनका भी समय पूरा हो जाएगा।' रामदेव ने कहा, ' वह बेईमानों से घिरे ईमानदार व्यक्ति हैं। वह आज तक की सबसे भ्रष्ट सरकार के सबसे ईमानदार प्रधानमंत्री हैं। सरकार ने यदि संवैधानिक दायित्व नहीं निभाया तो हम उन्हें सिखाएंगे।'
उन्होंने कहा कि कालेधन और भ्रष्टाचार के पांच मूल स्रोत हैं। पहला बडे़ नोट और अधिक नोट, दूसरा अवैध-खनन, तीसरा विकास योजनाओं के धन की चोरी, चौथा रिश्वतखोरी और पांचवां टैक्स चोरी। बाबा रामदेव ने ब्लैक मनी और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए पांच मुख्य उपाय बताए।
पहला कठोर कानून बनाना और बड़े नोटों को प्रचलन से वापस लिया जाना, दूसरा सन् 2006 से लंबित भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन की संधि का अनुमोदन करना, मॉरिशस के रास्ते ब्लैक मनी को जायज बनाना बंद करना, ब्लैक मनी जमा करने वाले विदेशी बैंकों पर बैन लगाना और पांचवा विदेशी खाता नीति की तुरंत घोषणा करना।
WORK WITH RSS RIGHT NOW
ReplyDelete