भाजपा ने आज ऐलान किया कि वह भ्रष्टाचार, मंहगाई और विदेशों में जमा भारतीयों के काले धन के प्रति सरकार की कथित उदासीनता के खिलाफ जय प्रकाश नारायण जैसा आंदोलन शुरू करने का कार्यक्रम और रणनीति तैयार कर रही है। इस संबंध में एक समिति का गठन किया जा चुका है।
पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा, ‘‘भ्रष्टाचार, मंहगाई और विदेशी बैंकों में जमा भारतीयों का काला धन आज की भारतीय राजनीति के बड़े मुद्दे बन गए हैं। इन मुद्दों पर जेपी आंदोलन जैसी हलचल पैदा करने की रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और मुख्यमंत्री कल कोलकाता की बैठक में चर्चा करेंगे।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा भी इस बैठक में शामिल होंगे, उन्होंने कहा, ‘‘जरूर’’।
जावेडकर ने बताया कि जिस तरह 1974 में जेपी आंदोलन और 1987 में बोफोर्स तोप दलाली के खिलाफ देश में आंदोलन खड़ा हुआ था उसी तर्ज पर भाजपा उक्त तीन मुद्दों पर जन आंदोलन करने की रणनीति पर विचार कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में महासचिव अनंत कुमार के नेतृत्व में एक कार्यक्रम समिति का गठन किया गया है। यह आंदोलन की रूप रेखा तैयार करेगी।
कोलकाता बैठक में 21 फरवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दौरान अपनाई जाने वाली विपक्षी गठबंधन राजग की रणनीति पर भी विचार होगा।
इस बैठक के बाद कोलकाता में एक विशाल जनसभा का आयोजन भी किया गया है जिसमें लालकृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी, अरूण जेटली, सुषमा स्वराज जैसे शीर्ष पार्टी नेता संबोधित करेंगे।
0 comments :
Post a Comment