
मोहन प्रकाश यहां एक निजी कार्यक्रम में बोल रहे थे। आए मोहन प्रकाश ने कहा कि विदेशों में जमा काले धन को उजागर कराने तथा दोषियों को दंड दिलाने के लिए कांग्रेस सरकार ने ही पहल की। भाजपा ने तो इस मामले में कभी कोशिश नहीं की। वह तो इस जांच प्रक्रिया को बाधित करना चाहती है। उन्होंने कहा, कुछ नाम सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दिए हैं। चूंकि यह दो देशों की कराधान संधि का मामला है। इस कारण उन्हें उजागर नहीं किया जा सकता। भाजपा यह सब जानते हुए भी बयानबाजी कर रही है।
भाजपा नेता नहीं चाहते कि सच सामने आए। उन्होंने भाजपा पर बाहरी आर्थिक ताकतों के हाथों में खेलने का आरोप लगाया, किंतु बाहरी आर्थिक ताकतों का खुलासा करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि समय आने पर सब सामने आ जाएगा। उन्होंने एस बैंड स्पेक्ट्रम मामले में कहा कि सीएजी की रिपोर्ट अभी प्राथमिक है। सरकार पहले ही जांच में जुटी है।
0 comments :
Post a Comment