- रेलवे जोनों में टक्कर-रोधी उपकरण.
- पिछले पांच साल में रेल हादसे में कमी आई है.
- प्रभावित बस्तर-गढ़चिरौली के बीच रेल लाइन बनाई जाएगी.
- बनर्जी ने किया प्रधानमंत्री रेल विकास योजना का ऐलान.
- बिछाने का लक्ष्य 1000 किलोमीटर से घटाकर 700 किलोमीटर किया गया.
- जम्मू में सुरंग पुल बनाने का ट्रेनिंग कॉलेज बनाया जाएगा.
- मणिपुर में डीजल लोकोमेटिव सेंटर बनाया जाएगा.
- इंफाल को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा.
- उड़ीसा में भी कोच फैक्ट्री बनाई जाएगी.
- सिंगूर में मेट्रो कोच फैक्ट्री बनाई जाएगी.
- बोंगोईगांव और नंदीग्राम में औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा.
- निजी निवेश से 85 प्रस्ताव आए हैं.: ममता बनर्जी
- गांवों को रेल से जोड़ने का प्रयास हो रहा है: ममता बनर्जी
- राय बरेली कोच फैक्ट्री का काम तेजी से हो रहा है: ममता
- ममता ने कहा, ज्यादा दे डिब्बे उपलब्ध कराने की योजना.
- ममता ने कहा, कर्मचारियों के काम की तारीफ नहीं होती.
- ममता ने कहा, रेलवे से देश में आर्थिक विकास हुआ.
- रेल कर्मचारियों पर मुझे गर्व है: ममता बनर्जी
पूरा बजट डाउनलोड करे :
0 comments :
Post a Comment