बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी ने कर्नाटक से राज्यसभा का चुनाव जीत लिया है। वह भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरी थीं। चुनाव विश्लेषकों ने भी उनकी जीत की उम्मीद जताई थी। विजयी घोषित होने के बाद हेमा ने कहा कि उच्च सदन की सदस्य के तौर पर वह लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगी। कुल पड़े 205 वोटों में से हेमा मालिनी को 106 मत हासिल हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी साहित्यकार के मारुलासिडप्पा को 94 वोट मिले। मारुलासिडप्पा को कांग्रेस और जनतादल (एस) ने अपना समर्थन दिया था।
बोलीं, उम्मीदों पर खरा उतरने की करेंगी कोशिश
पांच वोट अवैध घोषित कर दिए गए। जीत प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा कि हमें इसी नतीजे की उम्मीद थी। हेमा मालिनी का चुनाव इसलिए भी अहम हो गया था क्योंकि इसे कन्नड़ और गैर कन्नड़ के बीच राजनीतिक युद्ध का रूप दे दिया गया था। मारुलासिडप्पा को कन्नड़ साहित्यकारों को जबरदस्त समर्थन हासिल था। उन्होंने विधायकों से अपील की थी कि वह पार्टी लाइन से हटकर मतदान करें। हालांकि यह कसरत नाकाम रही। हेमा मालिनी ने भी कहा कि यह बड़ा मजाकिया लगा कि कुछ लोग उन्हें बाहरी बता रहे हैं जबकि एक कलाकार तो सभी के लिए बराबर होता है।
0 comments :
Post a Comment