बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य को वर्ष 2015 तक विकसित राज्य बनाने की घोषणा का मजाक उड़ाते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि 'नीतीश के पास कोई मशीन है का ?’
लोकसभा में वर्ष 2011-12 के आम बजट पर हो रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए लालू ने कहा कि बिहार बेहद पिछड़ा राज्य है और हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र जैसे विकसित राज्यों तक पहुँचने के लिए उसे लंबी छलांग लगानी होगी।
उन्होंने नीतीश कुमार के दावों पर चुटकी लेते हुए कहा कि नीतीश कहते हैं कि वर्ष 2015 तक बिहार को विकसित राज्य बना देंगे। नीतीश के पास कोई मशीन है क्या कि पेरते रहेंगे और बिहार विकसित राज्य बन जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार की हालत बेहद खराब है और विश्व बैंक से कर्जा लेकर बिहार को कर्जे के नीचे दबाया जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर उनकी जदयू के सदस्यों से तीखी नोक-झोंक भी हुई।
0 comments :
Post a Comment