विश्वासमत के दौरान सांसदों की खरीद-फरोख्त को लेकर विकीलीक्स के ताजा खुलासे से देश की सियासत में भूचाल आ गया है. संसद की कार्यवाही के दौरान विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस्तीफे की मांग की है.
लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा कि विकीलीक्स के खुलासे के मद्देनजर मनमोहन सिंह को इस्तीफा देना चाहिए. बीजेपी नेता मेनका गांधी ने भी प्रधानमंत्री से ऐसी ही मांगी की.राज्यसभा में नेता विपक्ष अरुण जेटली ने सरकार से मांग की कि वह इस मसले पर बयान देकर स्थिति स्पष्ट करे. संसद के दोनों सदनों में हंगामे के बाद कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.
गौरतलब है कि विकिलीक्स के एक खुलासे से सियासत में हड़कंप मच गया है. विकीलीक्स के मुताबिक परमाणु डील पर विश्वास प्रस्ताव जीतने के लिए मनमोहन सरकार ने वोट खरीदे थे. खबर है कि अजीत सिंह के राष्ट्रीय लोकदल को कांग्रेस की तरफ से पैसे दिए गए थे.
हालांकि अजित सिंह ने इस खुलासे को यह कहते हुए खारिज का दिया है कि उनकी पार्टी के पास तो उस वक्त सिर्फ 3 सदस्य थे. खुलासे में 4 का जिक्र है. बहरहाल, विकीलीक्स के खुलासे के बाद आया सियासी भूचाल फिलहाल थमने के आसर नहीं हैं..
0 comments :
Post a Comment