सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के दौलत के बढ़ते ग्राफ से विपक्ष को कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा कि उनकी पार्टी वाड्रा की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज जुटा रही है, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके। भाजपा के अलावा वामदलों ने भी कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधा है।
2008 के बाद: राजस्थान-हरियाणा में जमीन खरीदी, दिल्ली के बड़े होटल में 50 फीसदी हिस्सेदारी, एयर क्राफ्ट चार्टरिंग में प्रवेश की कोशिशें, डीएलएफ ग्रुप से कर्ज मिला।
दो साल में किया है करोड़ों का निवेश
कंपनी शुरूआत पेड अप शेयर व्यापार कैपिटल
स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी 1 नवं. 07 5 लाख हॉस्पिटेलिटी, रियल एस्टेट
स्काईलाइट रियल्टी 16 नवं. 07 5 लाख रियल एस्टेट, फ्लैट बुकिंग
नॉर्थ इंडिया आईटी पार्क्स 19 जून 08 25 लाख रियल एस्टेट
रियल अर्थ एस्टेट 18 फर. 08 10 लाख रियल्टी, निर्माण
ब्लू ब्रिज ट्रेडिंग 1 नवं. 07 5 लाख एयरक्राफ्ट चार्टिग
0 comments :
Post a Comment