विकीलीक्स के एक और खुलासे से देश में हड़कंप मच गया है। अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की कैबिनेट बदलाव पर नज़र थी और वे नहीं चाहती थी की प्रणब मुखर्जी को वित्तमंत्री बनाया जाए। हिलेरी क्लिंटन यह जानना चाहती थी कि वित्त मंत्री के लिए प्रणब मुखर्जी को क्यों तरजीह दी जा रही है। हिलेरी चाहती थीं कि मोटेंक सिंह, कमलनाथ या पी चिदंबरम को वित्तमंत्री बनाया जाए।
इसके साथ ही हिलेरी यह भी जानना चाहती थी कि प्रणब किस औद्योगिक घराने से संबंध रखते हैं और किसके फ़ायदे के लिए नीतियां बनाएंगे। इससे पहले गुरुवार को भी विकीलीक्स के एक खुलासे से बवाल मच गया था, जिसमें कहा गया था कि 2008 में परमाणु डील के लिए हुई वोटिंग में विश्वास मत हासिल करने के लिए आऱएलडी के सांसदों को रिश्वत दी गई थी।
वहीं कुछ दिनों पहले भी वामपंथी दलो ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि वह अमेरिकी दबाव में कैबिनेट फेरबदल करती है। विकीलीक्स वेबसाइट ने कहा था कि 2006 में हुए कैबिनेट फेरबदल में अमेरिका की दख़लंदाज़ी की बात सामने आई। बीजेपी ने भी इस मुद्दे को उठाया।
0 comments :
Post a Comment