स्वामी अग्निवेश ने कहा कि गुजरात से जुटायी गयी सूचनाएं मिल जाने के बाद अन्ना हजारे मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करने वाला अपना बयान वापस ले लेंगे.
अग्निवेश ने यहां कहा, ‘(मोदी के बारे में) हजारे के बयान पर मैं और अन्य कार्यकर्ता महसूस करते हैं कि उनका गुजरात के बारे में स्पष्ट दृष्टिकोण नहीं है और उनकी जानकारियां मीडिया की खबरों पर आधारित है.’उन्होंने कहा कि वह यहां जानकारियां जुटाने और देश के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को यह संतुष्टि दिलाने आए हैं कि हजारे का बयान उनके कुछ झुकाव के कारण नहीं बल्कि उनके पास मौजूद सूचनाओं पर आधारित है.
अग्निवेश ने कहा, ‘हजारे ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा था कि यदि उन्हें पूरी जानकारी मिलती है तो वह उसे सचाई के रूप में स्वीकारेंगे और उसके आधार पर वह मोदी की सराहना करने वाला अपना बयान वापस भी ले सकते हैं.’उन्होंने कहा, ‘आज मैंने जानकारियां इकट्ठी की हैं जिसे मैं कल अन्ना के साथ साझा करूंगा. मेरा मत है कि अन्ना मोदी की प्रशंसा करने वाला अपना बयान वापस ले लेंगे.’
0 comments :
Post a Comment