अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने पुणे में एमटीवी के शो रोडीज़ के ऐंकरों पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक रिऐलिटी शो रोडीज के तीन एंकरों के मुंह काले करके उन्हें पुणे से बाहर कर दिया गया।
एबीवीपी का आरोप है कि ये लोग नैशनल टीवी पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। इस मुद्दे पर चैनल ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
एबीवीपी पुणे के सेक्रेटरी शैलेंद्र दलवी ने कहा, हमने रघु राम, राजीव लक्ष्मण और रनविजय सिंह का मुंह काला कर दिया और चेतावनी दी कि वे पुणे की जमीन पर फिर कदम न रखें। वे अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। इसलिए हमें यह कदम उठाना पड़ा।
बहुत बढ़िया . इन्हें तो जूते मारने चाहिये थे. इन्हें लगता है कि केवल गाली गलौज सह कर ही कोई will power का सबूत दे सकता है.
ReplyDeletesahi kiya jute maro aur desh nikala de do sanskriti kharab kar rehe hai kamine
ReplyDelete