
85 वर्षीय साईं बाबा को हृदय और श्वांस संबंधी समस्याओं के बाद 28 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
साईं बाबा के पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए शाम छह बजे से पुट्टपर्थी के हॉल में रखा जाएगा। भक्तों के दर्शन के लिए दो दिनों तक उनके शरीर को रखा जाएगा।
पुट्टपर्थी के सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। लगभग 6 हजार सुरक्षाकर्मियों को पुट्टपर्थी में तैनात किया गया है। जिस अस्पताल में सत्य साईं भर्ती हैं वहां पर हजारों समर्थकों की भीड़ लगी है।
राम-राम जी,
ReplyDeleteएक महान आत्मा एक बार दूर हो गयी आम जनता से।