![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgXWAZ2AeGPqrAI3S4-KQSZJzGLXw9qcrjXeoPH-67Ubk0hNmE4Bl-eENbYkfhg8yH-MKQrGfJu3c8P8zhTb3xxRTuoElEGHukU-dHU0WX0PqUjp_iIfG75S-ShbH9O1ibVSw-ZNppBdUI/s200/poster_.jpg)
होर्डिंग्स के नीचे फैमिली रेडियो डॉट कॉम का वेब एड्रेस भी है जहां आप प्रार्थना कर नरक में जाने से बच सकते हैं। ईसाई मिशनरी के बड़े स्तर पर चलाए जा रहे अभियान से जहां जयपुर की जनता में जनाक्रोश भड़क रहा है वहीं प्रशासन ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है । पूरे शहर में इन दहशत भरे होर्डिंग्स के बाद हिंदू संगठनों ने भी इस पूरे षड्यंत्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgasQXYpf4LVGVjf2WTi3FkizplaKpIZncx1X1_wjKxgdH1ltbW44imYW90_EfIe5dnHB-QhRIUhXbiXXji37pK1LySKuFAgEny71bQoRgVidydm4s1QlZMIDvTgUdS8fQXY6IGczmv80U/s200/may-21.gif)
इसके अनुसार इस दिन के पश्चात 20 अक्टूबर तक दुनिया के खत्म होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा और यीशू की शरण में आने वाले ही स्वर्ग में जाएंगे। पूरे शहर में यह होर्डिंग्स किसने और किसकी इजाजत से लगाए इसका जवाब किसी के पास नहीं है। इससे पहले भी पोप ने रुपए लेकर स्वर्ग के टिकट बांटे थे।
ओह सच में निंदनीय कृत्य है यह तो| मई भी जयपुर का निवासी हूँ, कृपया मार्गदर्शन दें कि ऐसे होर्डिंग्स कहाँ कहाँ लगे हैं...धन्यवाद...
ReplyDeleteसादर
दिवस...