भाकपा महासचिव ए बी बर्धन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान को राज्य के लोगों का अपमान बताते हुए केंद्र की कांग्रेसी सरकार को महंगाई और भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराया।
सोनिया ने पश्चिम बंगाल को सबसे पिछड़ा राज्य कहा था। उनके इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बर्धन ने संवाददाताओं से कहा, सोनिया गांधी का बयान राज्य की जनता का अपमान है।
बर्धन ने बिना नाम लेते हुए राहुल गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि एक और युवा सज्जन का कहना है कि केंद्र ने इस राज्य को भारी राशि दी है।
उन्होंने इस पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘क्या यह राशि केंद्र की है? क्या किसी की व्यक्तिगत पूंजी राज्य को दी जा रही है?’’
0 comments :
Post a Comment