
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का कहना है कि सरकार को अमेरिकी ऑपरेशन की जानकारी नहीं थी। अमेरिकी हेलिकॉप्टर पाकिस्तानी रेडार की नजरों से बचकर पाकिस्तानी एयरस्पेस में आए थे। सूचना मिलने पर पाकिस्तानी जेटों ने भी उड़ान भरी थी। अमेरिका ने जिस तरह अभियान चलाया वह चिंताजनक है।
दूसरी तरफ अमेरिका ने पाकिस्तान के इस दावे को मानने से इनकार कर दिया है कि वह अपनी धरती पर ओसामा बिन लादेन की मौजूदगी से अंजान था।
अमेरिका के डिप्टी नैशनल सिक्युरिटी अडवाइजर जॉन ब्रेनन ने मंगलवार को कहा कि लादेन जिस देश में लंबे समय से छुपा था, वहां उसका कोई सपोर्ट सिस्टम न हो, यह बात कुछ हजम नहीं होती। मैं यह अटकल नहीं लगाना चाहता कि सपोर्ट किस तरह का हो सकता है, लेकिन अमेरिका मानता है कि वह पाकिस्तान में छह साल से ज्यादा समय से रह रहा था। लादेन का पाकिस्तान की राजधानी के इतने नजदीक पाया जाना सवाल खड़े करता है। अमेरिका के कई सीनियर अधिकारी पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में हैं। लेकिन वे भी लादेन की मौजूदगी के बारे में इतनी ही हैरत में हैं, जितने कि हम थे।
इस बीच सीआईए चीफ लियोन पैनेटा ने कहा है कि अमेरिकी अधिकारियों को शक था कि पाकिस्तानी साथ काम करने से ऑपरेशन को लीक कर देते।
0 comments :
Post a Comment