प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेश खत्री ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि दिग्विजय सिंह पार्टी के जुझारू, सक्रिय, समर्पित कार्यकर्ताओं को अपने क्रियाकलापों से लगातार हतोत्साहित एवं अपमानित कर रहे हैं। बीते महीनों में दिग्विजय ने पार्टी नीतियों से हटकर अन्ना हजारे के आंदोलन, बाबा रामदेव, बटला हाउस मुठभेड़, हिंदू आतंकवाद और ओसामा बिन लादेन प्रकरणों पर भी सार्वजनिक बयान देकर पार्टी की छवि खराब की है।
खत्री ने कहा कि हम कार्यकर्तागण पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए मांग करते है कि दिग्विजय सिंह को यूपी प्रभारी के कार्यभार से हटाया जाए अन्यथा मिशन 2012 की सफलता पर प्रश्नचिह्न लग जाएगा।
स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया कि दिग्विजय के प्रदेश प्रभारी पद पर रहते हुए ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के चुनाव में पदों की बंदरबांट की गई।
0 comments :
Post a Comment