बीजेपी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज को तुरंत वापस बुलाने की मांग की है। कर्नाटक के मुद्दे पर एनडीए के नेता बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में सोमवार शाम को प्रधानमंत्री से मिले।
आडवाणी ने बताया कि उन्होंने गर्वनर भारद्वाज को वापस बुलाने की मांग की। आडवाणी ने येदयुरप्पा का समर्थन किया और कहा कि भारद्वाज की कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश असंवैधानिक है।
उन्होंने कहा कि जब से भारद्वाज राज्यपाल बने हैं, वह संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा का अधिवेशन न बुलाने की राज्यपाल की बात असंवैधानिक है।
आडवाणी ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि कर्नाटक मामले पर संविधान विरुद्ध कोई काम नहीं किया जाएगा।
0 comments :
Post a Comment