सिंगापुर के यूनाइटेड ओवरसीज बैंक ने बहुस्तरीय मार्केटिंग कंपनी स्पीक एशिया के खातांे को बंद कर दिया है। इससे भारत में कंपनी के 19 लाख सदस्यांे पर भी असर पड़ेगा।
स्पीक एशिया ने एक बयान में कहा, ‘‘सिंगापुर में हमारे खातों को फ्रीज नहीं किया गया है। हम सिर्फ कंपनी के खातों को दूसरे बैंक में ले जा रहे हैं। हम सिंगापुर में कई और बैंको से संपर्क कर रहे हैं। जल्द हम सभी को भुगतान करने में कामयाब होंगे।’’ यूनाइटेड ओवरसीज बैंक ने आज से स्पीक एशिया के खातों को बंद करने का फैसला किया है।
To deliver lecture on labour pain, u have to get pregnant.
ReplyDelete