अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तथाकथित संघर्ष कर रहे समाजसेवी अन्ना हजारे पर आज निशाना साधा और कहा कि वह पहले अलगाववादियों के साथ सुर मिलाने वाले तथा हिन्दू भावनाओं के साथ खिलवाड करने वाले स्वामी अग्निवेश से दूरी बनाये एवं उसके बाद ही भ्रष्टाचारियों को उम्र कैद दिलाने की बात करें।
हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने यहां जारी बयान में कहा कि अमरनाथ यात्रा को ढोंग बताने वाले स्वामी अग्निवेश अलगाववादियों का समर्थन कर रहे हैं। श्री हजारे ने स्वामी अग्निवेश को अपने साथ रखा है जो पूरे देश में हिन्दू भावनाओं को आहत करने वाला बयान दे रहे हैं।
हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने यहां जारी बयान में कहा कि अमरनाथ यात्रा को ढोंग बताने वाले स्वामी अग्निवेश अलगाववादियों का समर्थन कर रहे हैं। श्री हजारे ने स्वामी अग्निवेश को अपने साथ रखा है जो पूरे देश में हिन्दू भावनाओं को आहत करने वाला बयान दे रहे हैं।
उन्होंनें कहा कि श्री हजारे भ्रष्टाचारियों को उम्र कैद और जितना बडा अधिकारी उतनी बडी सजा की बात कर रहे हैं लेकिन पहले वह यह बतायें कि अलगाववादियों के साथ सुर मिलाने और हिन्दूओं की भावनाओं को आहत करने वाले स्वामी अग्निवेश के लिये क्या सजा होनी चाहिये।
उन्होंनें कहा कि हिन्दू महासभा मानती है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ और विदेशों में जमा काले धन को देश की संपत्ति धोषित करने को योग गुरू रामदेव के मिशन को दबाने के लिये केन्द्र सरकार श्री हजारे और स्वामी अग्निवेश के साथ खडी हुई है और देश को तोडने वाला बयान देने वाले स्वामी पर कार्रवाई से कतरा रही है।
स्वामी अग्निवेश ने अपने पिछले कश्मीर दौरे में अमरनाथ यात्रा को ढोंग बताया था और कहा कि कश्मीर की आजादी की मांग करने वालों की आवाज दिल्ली में दबा दी जाती है।
0 comments :
Post a Comment