भारतीय जनता पार्टी को सुन्नी मुस्लिम का दर्जा देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, सांसद शहनवाज हुसैन ने कहा कि हम सुन्नी है। सुनकर मुसलमान बने है। उन्होंने मुस्लिमजनों से आह्वान किया कि भाजपा को सुनकर नहीं देखकर परखे।
शहनवाज बुधवार को अलका होटल में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव किरण माहेश्वरी, अपसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमीन पठान, भाजपा प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, पूर्व मंत्री महावीर भगोरा, सभापति रजनी डांगी, पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत बतौर अतिथि मंचासीन थे।
बैठक को संबोधित करते हुए शहनवाज हुसैन ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज ने मुल्क में जो अच्छे काम किए है हम उस मुल्क में रहते है। मुस्लिमजनों का फर्ज है कि वह अच्छाई के रास्ते पर चले और अच्छाई का साथ दे। उन्होंने कहा कि अभी तक कांग्रेस सरकार शासन के ढाई साल गुजरने के बाद भी न तो सरकार ने हज कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष चुना है न ही मदरसा बोर्ड का गठन किया है और ना ही मुस्लिमों के लिए कुछ किया है।
जब मुस्लिम भाजपा से जुड़ता है तो लोग उसे गलत नजरों से देखते है। मगर हम कहते है कि भाजपा से जुड़कर देखो। कांग्रेस ने तो हर बार मुस्लिमों को बहकाया है एवं धोखा देने का ही काम किया है। बैठक में स्वागत उद्बोधन प्रदेश मंत्री इकराम कुरैशी ने दिया। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रतिनिधि जहरूद्दीन फारूख हुसैन, नत्थे खां पठान, राजू भाई पठान उपस्थित थे।
बिजली गुल होने पर ली चुटकी : भाजपा अल्पसंख्यक बैठक के दौरान ४ बार बिजली गुल हो गई जिस पर शाहनवाज हुसैन ने चुटकी लेते हुए कहा कि सम्पूर्ण राजस्थान को बिजली देने का दावा करने वाली गहलोत सरकार की बिजली एक घण्टे में ४ बार गुल हो रही है।
असली कांग्रेस कौन सी... : शहनवाज ने कांग्रेस पार्टी पर चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के मुखिया पहले यह तो बताएं कि असली कांग्रेस पार्टी कौन सी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस या फिर खुद कांग्रेस।
0 comments :
Post a Comment