कांग्रेस नीत केन्द्र सरकार को ‘झूठ बोलने की आदी’ और ‘बेशर्म’ करार देते हुए भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा और कहा कि वह ‘किसी और की आवाज’ बनकर रह गए हैं तथा इसकी गहराई से जांच की जानी चाहिये.
मेनका ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में गत पांच जून को बाबा रामदेव के समर्थकों पर हुई कार्रवाई के बारे में दिये गए अपने हलफनामे में मौके पर लाठीचार्ज नहीं होने की बात कही है.
यह बात ‘सफेद झूठ’ है.उन्होंने कहा कि टेलीविजन चैनलों पर देश के करोड़ों लोगों ने रामदेव समर्थकों पर पुलिस की ज्यादती देखी लेकिन केन्द्र सरकार ‘झूठ बोलने की आदी’ हो चुकी है और उसने साधु-संतों पर लाठीचार्ज करके ‘निहायत बेशर्मी’ का प्रदर्शन किया है.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की आलोचना करते हुए आंवला से भाजपा सांसद ने कहा कि सिंह का अपना अलग एजेंडा है और वह बिना कुछ सोचे-समझे किसी के बारे में कुछ भी कह देते हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सिंह हर मामले में केन्द्र का कवच बन जाते हैं. इससे प्रतीत होता है कि वह अपनी नहीं बल्कि किसी और की आवाज बोलते हैं.
मेनका ने कहा कि सिंह हर मामले, हर बात और हर मुद्दे पर टिप्पणी करते हैं. वह किसकी आवाज बोल रहे हैं, इसकी गहराई से जांच की जानी चाहिये.
दिग्विजय सिंह के हर मामले पर उलटे सीधे बयान कांग्रेस की सोंची समझी चाल हैं i कांग्रेस दिग्विजय को अपंने बिरोधियों को गाली देकर और उलटे सीधे बयान देकर उकसाने का काम कर रही है i उन को पता है कि - दिग्विजय के द्वारा किसी को भी कुछ भी कहलवा दो , कोई सीरिअसली तो लेगा नहीं और मन कि भड़ास भी निकल जायेगी i अगर ऐसी बात मनमोहन या सोनिया कर दें तो सरकार गिर सकती है i जैसे आपने देखा होगा लोग अपने किसी बिरोधी पर अपने कुत्ते को छोड़ देते हैं और फिर आकर कुत्ते को पुचकार कर हटा देते हैं, इस बहाने अपने बिरोधी को प्रताड़ित भी कर लेते हैं और शराफत का दिखाबा भी कर लेते हैं
ReplyDelete