स्कूलों और कॉलेजों में सह शिक्षा की आलोचना करते हुए हुर्रियत के कट्टरपंथी धड़े के नेता और भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वाले सैयद अली शाह गिलानी ने गुरुवार को कहा कि लड़के-लड़कियों को एक साथ पढ़ाकर जम्मू कश्मीर सरकार ‘अनैतिक गतिविधियों’ को बढ़ावा दे रही है.
गिलानी में अपने आवास पर कहा कि सह शिक्षा प्रणाली में युवा लड़के और लड़कियां साथ रहते हैं. आप आग और सूखी घास को एक साथ रख रहे हैं तब घास को जलने से कोई नहीं बचा सकता.उसने कहा कि स्कूलों में युवा लड़के-लड़कियों को नैतिक और धार्मिक शिक्षा नहीं दी जा रही, इस तरह सरकार ‘अनैतिक गतिविधियों’ को बढ़ावा दे रही है.
गिलानी ने कहा कि मात-पिता और बड़े लोगों को युवा लड़के-लड़कियों पर नजर रखनी चाहिए.
सब राजनीति है।, अरे गिलानी तु भी हरियाणा चला जा, वहाँ के जाटों से मिल जा।
ReplyDelete