छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी के साथ गुरुवार देर रात दमोह जिले के तेंदूखेडा में अज्ञात लोगों ने मार पीट की.
जबेरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में प्रचार के लिए आये अमित जोगी और उनके दो-तीन सहयोगियों के साथ रात लागभग 12 बजे उस समय मारपीट की गई जब वे एक कार्यकार्ता के निवास पर बैठे हुये थे. जोगी को इलाज के लिए रात्रि में ही जबलपुर ले जाया गया.
अमित जोगी की ओर से पुलिस में दर्ज कराई शिकायत के अनुसार बडी संख्या में पहुंचे लोगों ने उन पर हमला किया. उनका आरोप है कि हमला करने वाले भाजपा के कार्यकर्ता हैं. वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेताओं ने इस आरोप से इन्कार किया है कि उनके कार्यकर्ताओ ने जोगी और उनके सहयोगी के साथ मारपीट की है.
जबेरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिये कल शाम पांच बजे प्रचार की समय सीमा समाप्त हो गई है. अमित जोगी रात्रि में जबेरा क्षेत्र के तेंदूखेडा में पार्टी कार्यकर्ता रामकुमार साहू के साथ बैठे हुए थे, तभी यह घटना घटी.
अमित जोगी कांग्रेस प्रत्याशी तन्या सालोमन के प्रचार के लिए यहां आये हुए थे. सुश्री सालोमन अमित जोगी की रिश्तेदार भी हैं. उनके प्रचार के लिए अजीत जोगी ने भी यहां डेरा डाला हुआ था.
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव ने कहा है कि शिकायत की जांच पडताल की जा रही है. जांच में आने वाले तथ्यों के अनुरूप वैधानिक कार्रवाई की जायेगी.
उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ होगा और यहां पर सुरक्षा के सख्त प्रबंध किये गये हैं. सालोमन और भाजपा प्रत्याशी दशरथ सिंह लोधी के बीच कांटें की टक्कर देखने को मिल रही है.भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा प्रचार करके गुरुवार शाम ही यहां से जा चुके हैं.
सब राजनीति है।
ReplyDelete