लोकपाल विधेयक पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की.उन्होंने कहा कि वे जल्द ही सामाजिक संगठनों की ओर से तैयार प्रस्तावित लोकपाल विधेयक का मसौदा पार्टी को सौपेंगे.
डिया अगेंस्ट करप्शन के प्रवक्ता ने बताया कि लोकपाल विधेयक पर सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी और मनीष सिसौदिया ने आडवाणी से मुलाकात की.प्रवक्ता ने बताया कि आडवाणी के साथ हमारी छोटी सी मुलाकात हुई. लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली के शहर से बाहर होने की वजह से हमने विधेयक का प्रारूप बाद में सौंपने का फैसला किया.
उल्लेखनीय है कि लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए सरकारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की कई बैठक हुई. लेकिन उनके बीच सहमति नहीं बन पाई. सरकार का कहना है कि वह एक अगस्त से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में विधेयक पेश करेगी.
वहीं, गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सख्त लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर 16 अगस्त से एक बार फिर आमरण अनशन की चेतावनी दी है.
0 comments :
Post a Comment