करीब 6 साल के वनवास के बाद मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में वापसी हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। गौरतलब है कि उमा भारती को बीजेपी के सीनियर नेताओं पर आरोप लगाने के कारण 2004 में पार्टी से निकाल दिया गया था।
इस मौके पर गडकरी ने कहा कि उमा भारती यूपी की जिम्मेदारी निभाएंगी। दूसरी ओर, उमा भारती ने कहा बीजेपी ही मेरा किनारा है और बीजेपी ही मेरी मंजिल। उन्होंने कहा कि पुरानी बातें भूलकर मैं उत्तर प्रदेश में राम राज्य स्थापित करूंगी।
गडकरी ने कहा कि पार्टी में उमा की वापसी आम सहमति से हुई।
उमा से जितवा कर, फ़िर भगा देंगे मध्यप्रदेश की तरह
ReplyDelete