सीबीआई द्वारा मुकदमा दर्ज करने से आहत पंतजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने केंद्र सरकार पर पलटवार किया है। कहा है कि सीबीआई ने केंद्र के इशारे पर महंगाई के मुद्दे से देश का ध्यान हटाने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है। मैं कोई अपराधी नहीं जो डरकर भाग जाऊं।
मैं कानूनी कार्रवाई का जवाब कानूनी तरीके से दूंगा।सीबीआई द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद आचार्य बालकृष्ण ने कहा-'शनिवार रात अफवाह उड़ाई गई कि मैं कहीं चला गया हूं। मैं हरिद्वार छोड़ कर कहीं नहीं जा रहा हूं। सीबीआइ ने मुझ पर क्या आरोप लगाए गए हैं, मुझे अभी इसकी अधिकृत जानकारी नहीं है।
ऐसे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अगर सीबीआइ इस संदर्भ में कोई पूछताछ करती हैं तो उसके हर सवाल का जवाब प्रमाण सहित देने को तैयार हूं।'आचार्य ने दावा किया कि उन्होंने अपना पासपोर्ट विधिसम्मत तरीके से पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए बनवाया है।
इसमें किसी भी किस्म का कोई गलत दस्तावेज या गलत जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि उनका जन्म हरिद्वार के दादूबाग इलाके में हुआ। वह जन्म से भारतीय हैं। नेपाल से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा-'ये जानकारी मेरे माता-पिता से लीजिए, मुझसे ये सवाल क्यों किए जाते हैं?
अगर मेरे माता-पिता नेपाली हैं तो इसमें मेरा तो कोई गुनाह नहीं, फिर मुझे क्यों तंग क्यों किया जा रहा है?'
0 comments :
Post a Comment