चीन की सीमा से सटे लद्दाख के डेमचेक इलाके मे बनाए जा राहे यात्री शेड पर चीन द्वारा आपत्ति जताने के बाद भारत ने प्रोजेक्ट का निमार्ण कार्य रोक दिया है। उधर चीन बेखौफ होकर भारतीय सीमा पर सड़क से लेकर बांध तक बनाए जा रहा है।
साल 2010 से ही डेमचेक इलाके में यात्री शेड का निर्माण किया जा रहा है। चीन ने 2010 में इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। गृह मंत्रालय द्वारा नवंबर 2010 में जम्मू कश्मीर सरकार को भेजे गए पत्र से खुलासा हुआ है कि केंद्र सरकार ने प्रोजेक्ट का कार्य रोकने के आदेश दिए थे। मंत्रालय ने लिखा था कि "आप डेमचेक इलाके में तब तक किसी भी प्रकार का कोई भी निर्माण कार्य नहीं कर सकते जब तक रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की क्लीसयरेंस न मिल जाए।"
लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलेपमेंट काउंसिल (एलएचडीसी) में सरकार के इस फैसले के प्रति काफी नाराजी है। एलएचडीसी के सदस्य गुरमीत दोरजी सिंह ने कहा कि लद्दाख के लो सरकार के फैसले के बाद ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। एलएचडीयी के लोग अब वहां पर शत्री शेड तो क्या रक्षा मंत्रालय की अनुमति के बिना अपने घर तक नहीं बना पा रहे हैं।
गुरमीत ने कहा कि चीन हमारी सीमाओं पर निमार्ण किए जा रहा है जबकि हमें यात्री शेड भी नहीं बनाने दिया गया। दिल्ली मे एयर कंडीशंन कमरों में बैठे लोग कैसे फैसला कर सकते हैं कि हमारे लोगों के लिए क्या उचित है और क्या अनुचित।
उधर मंत्रालय के बाद लद्दाख क्षेत्र में सभी सड़कों, स्कूलों और अस्पतालों का काम रोक दिया गया है। सरकार के इस फैसले पर क्षेत्र के लोग सवाल उठा रहे हैं।
0 comments :
Post a Comment